Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुलभूषण को कहा था आतंकवादी, हरदोई में नरेश झेल रहे जबरजस्त विरोध

कुलभूषण को कहा था आतंकवादी, हरदोई में नरेश झेल रहे जबरजस्त विरोध
X
पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आतंकवादी कहे जाने वाले राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयानों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोग आगबबूला हो उठे। हरदोई में मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिनेमा चौराहे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका गया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि भारत के निर्दोष कुलभूषण जाधव को आतंकी कहने वाले ही स्वयं आतंकी हैं। ऐसे लोगों को भी केंद्र सरकार को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश और नागरिकों का सम्मान नहीं करते बल्कि देश के गद्दारों से मिलकर देश को कमजोर करने का काम करते हैं। जिला महामंत्री अर्जुन सिंह चंदेल ने कहा कि देश के सैनिक जो देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं यह उनका अपमान है। सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी घटिया बयानबाजी पर रोक लगाई जानी चाहिए। इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और राज्यसभा सांसद का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस मौके पर विवेक प्रताप सिंह, अनुज श्रीवास्तव, जीत ठाकुर, गौरव गुप्ता, शोभित बाजपेई, सूरज शुक्ला, अभिषेक सिंह, प्रद्युमभन शुक्ला, जीत ठाकुर, शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Next Story
Share it