Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > NHM में 5 हजार नर्सों की नियुक्ति घोटाला : सीबीआई जांच कराने वाली योगी सरकार के इस मामले की जांच में हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं?
NHM में 5 हजार नर्सों की नियुक्ति घोटाला : सीबीआई जांच कराने वाली योगी सरकार के इस मामले की जांच में हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं?
BY Anonymous27 Dec 2017 7:38 AM GMT

X
Anonymous27 Dec 2017 7:38 AM GMT
ईशान मिल्की की रिपोर्ट :
लखनऊ. प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत शुरू हुई 5 हजार स्टाफ नर्स और एएनएम भर्ती परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस भर्ती में बड़े पैमाने पर ऐसे लोगों का चयन किया गया है जो फेल है, जबकि पास लोगों का चयन नहीं किया गया है। 50 नंबर वालों को फेल घोषित किया गया जबकि 3 और 5 नंबर पाने वालों को पास कर दिया गया है।
सरकार NHM में भर्ती घोटाले के दोषियों को बचाने में लग गई है। कार्रवाई के बजाय रिजल्ट बनने की तैयारी है। हर मामले की सीबीआई जांच कराने वाली योगी सरकार के इस मामले की जांच में हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं?
इस मामले में जीएम HR डॉ. संदीप सक्सेना निलंबित किए गए हैं और इसके साथ ही करीब आधा दर्जन अफसरों पर गाज गिर सकती है।
वहीं जॉइंट डायरेक्टर एके सिंह को नोटिस जारी कर दिया गया है।
Next Story




