Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कुलभूषण जाधव को लेकर सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने दिया विवादित बयान, बोले- 'पाकिस्तान में आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है'
कुलभूषण जाधव को लेकर सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने दिया विवादित बयान, बोले- 'पाकिस्तान में आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है'
BY Anonymous27 Dec 2017 7:35 AM GMT

X
Anonymous27 Dec 2017 7:35 AM GMT
लखनऊ. पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बुधवार को एक विवादित बयान दिया है।
क्या कहा नरेश अग्रवाल ने
पाकिस्तान में कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि 'पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को एक आतंकी माना है। पाकिस्तान में आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है। अब पाकिस्तान ने कुलभूषण को आतंकी माना है तो उसके साथ वे ऐसा ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है।'
नरेश अग्रवाल के इस बयान को लेकर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ और उनके अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की गई।
क्या है मामला
बता दें कि हाल में कुलभूषण की पत्नी और मां ने पाकिस्तान जाकर उनसे मुलाकात की है।
पाक ने कुलभूषण की मां और उनकी पत्नी के चूड़ी, बिंदी और मंगलसूत्र तक उतरवा लिया था।
पाकिस्तान ने यह कहते हुए जूता अपने पास रख लिया कि उसमें कुछ जासूसी उपकरण छिपाए हुए थे।
इस सब पर जब समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होने विवाद बयान दे डाला।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
बता दें कि सपा नेता नरेश अग्रवाल पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने हाल ही में हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया था।
Next Story




