Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेता के भतीजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

सपा नेता के भतीजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
X
ललितपुर। बुन्देलखंड में ललितपुर जनपद के कचनौंदा कला के पास ललितपुर-बानपुर मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार सपा नेता के भतीजे की मौत हो गई। जबकि उसका साथ गम्भीर रुप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सपा नेता भूरे यादव का 25 वर्षीय भतीजा सुरेन्द्र यादव निवासी केलगुवां अपने साथी सोनू रजक के साथ बाइक से ललितपुर-बानपुर मार्ग पर जा रहा था। तभी कचनौंदा कला के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार सुरेन्द्र यादव की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल बताया जा रहा है। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पहले घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
Next Story
Share it