Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, 'झूठी उम्मीदों की आग तापते न रह जाएं बच्चे'

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, झूठी उम्मीदों की आग तापते न रह जाएं बच्चे
X
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों को अभी तक स्वेटर न बंटने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, कहीं हमारे बच्चे झूठी उम्मीदों की आग ही तापते न रह जाएं। टेंडर रद्द करने पर अखिलेश ने ट्वीट कर यह बात कही।
बता दें कि बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी स्वेटर खरीद के टेंडर के लिए सिर्फ दो कंपनियों ने फॉर्म डाला था। इससे टेंडर निरस्त कर 27-28 दिसंबर को दोबारा ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किया गया है। सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को स्वेटर बांटना चाहती थी, लेकिन टेंडर फाइनल न हो पाने के कारण यह मुमकिन नहीं हो सका।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1.53 करोड़ विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्वेटर बांटे जाने हैं। इस पर कुल 390 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है। टेंडर निरस्त होने पर अखिलेश ने ट्वीट किया, सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर कैंसिल कर रही है। बच्चे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते रह जाएं और उधर टेंडर प्रक्रिया पूरी होते मई-जून आ जाए।
Next Story
Share it