सपा का दावा- अखिलेश यादव कर चुके हैं इसका उद्घाटन
BY Anonymous26 Dec 2017 1:44 AM GMT

X
Anonymous26 Dec 2017 1:44 AM GMT
नोएडा- सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि सोमवार को नोएडा में जिस मेट्रो का उद्घाटन किया गया, उसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 दिसंबर 2016 को ही कर दिया था।
चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार का यह रवैया नया नहीं है। लखनऊ में भी जब मेट्रो रेल का उद्घाटन किया गया था तब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया गया था। ऐसे ही गोरखपुर में एम्स के लिए सपा सरकार ने मुफ्त जमीन दी थी। उसके शिलान्यास के मौके पर भी भाजपा सरकार ने न तो पूर्व सीएम का नाम लिया और न ही उन्हें आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आकर दम्भ में डूब गई है। अपने अहंकार में वह अपने पूर्ववर्ती के प्रति सम्मान भाव का प्रदर्शन करना भी उचित नहीं समझ रही है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यही विशेषता है कि वे जब सत्ता में थे तब भी विनम्र और शालीन रहे।
Next Story




