सपा सांसद के Tweet के बाद कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुनर्मतगणना की मांग
BY Anonymous24 Dec 2017 11:18 AM GMT

X
Anonymous24 Dec 2017 11:18 AM GMT
कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा सीट में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही. उधर सपा सांसद तेज प्रताप सिंह ने मतगणना के दौरान अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए प्रक्रिया पर सवाल उठाए. इसके बाद चुनाव परिणाम आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
सपा कार्यकर्ताओ ने पुलिस लाइन रोड पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रेक्षक की गाड़ी भी रोकी. कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए रिकाउंटिंग मांग की. मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है.
सपा के सांसद तेज प्रताप सिंह ने भी सिकन्दरा विधानसभा चुनाव में मतगणना रोके जाने और पुलिस के बल प्रयोग किए जाने पर विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर सवाल खड़े किए.
वैसे सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना के दौरान भी भारी हंगामा किया. जिस पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया.
मतगणना के दौरान दसवें राउंड के बाद तकनीकी कारणों से मतगणना थोड़ी देर के लिए रुकी. इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दे रहा है. वहीं ईवीएम के लॉक को लेकर भी इन्होंने आरोप लगाए. दोनों ही दलों के कर्मियों को प्रशासन ने मौके से हटाया.
बता दें कि सिकन्दरा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है. पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 11870 वोटों से मात दी. अजीत पाल ने कुल 73,307 मत हासिल किए. वहीं समाजवादी पार्टी की सीमा सचान ने 61,437 वोट हासिल किए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय काफी पीछे रहे. वह सिर्फ 19,086 वोट ही हासिल कर सके.
Next Story




