Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपीकोका को कोकाकोला न समझें, अब हिटलरशाही दिखाएगी भाजपा : अखिलेश

यूपीकोका को कोकाकोला न समझें, अब हिटलरशाही दिखाएगी भाजपा : अखिलेश
X
इटावा - भाजपा वालों से जनता होशियार रहे, ये बातें बनाने में माहिर हैं और कर कुछ नहीं सकते। हमने जो विकास कार्य किए, वर्तमान मुख्यमंत्री उनका उद्घाटन कर क्रेडिट ले रहे हैं। अब यूपीकोका का गलत प्रयोग सरकार प्रदर्शनकारियों पर करके हिटलरशाही दिखाएगी, समाजवादी लोग इसके विरोध में हैं। युवा यूपीकोका को कोकाकोला न समझें, ये बहुत नुकसानदेह साबित होगा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में कही। वह यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आइजीसीएल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमने एक्सप्रेस-वे सहित न जाने कितने कार्य किए, पर यह सरकार नौ माह में कुछ न कर पाई है। हम युवा हैं और 2019 व 2022 में सपा की ताकत का अहसास कराएंगे क्योंकि हम ही देश, प्रदेश और समाज को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण अध्यादेश (यूपीकोका) पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश को लाकर सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। अब इसका गलत प्रयोग धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं और सेल्फी लेने वाले युवाओं पर करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आइजीसीएल टेनिस बॉल टूर्नामेंट सैफई कप आयोजन के लिए चेयरमैन डॉ.अनुराग भदौरिया के प्रयासों की सराहाना की।
Next Story
Share it