समाजवादी विचारधारा ही देश को आगे ले जाने का काम करेगी : अखिलेश यादव
BY Anonymous23 Dec 2017 12:55 PM GMT

X
Anonymous23 Dec 2017 12:55 PM GMT
गुजरात मॉडल पूरी तरह फेल : अखिलेश
अपनी आवाज उठाओगे तो लगेगा यूपीकोका
सैफई में रंगारंग कार्यक्रमो के साथ आईजीसीएल का शुभारंभ, पूरे देश की 500 क्रिकेट टीम करेंगी प्रतिभाग
(सुघर सिंह)
सैफई ( इटावा) सैफई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के आई जी सी एल के उदघाटन में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब अपना हक मांगने वालों पर भाजपा सरकार यूपीकोका लगाएगी
सैफई में आयोजित इंडियन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन पर युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने चुकटी लेते कहा कि भाजपा को सत्ता में आये 9 महीने हो गए लेकिन अभी तक कुछ भी नही हुआ इस सरकार का सिर्फ एक ही काम है राम राम जपना पराया काम अपना। उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा सरकार सपा सरकार में हुए उद्घाटनों को पुनः उदघाटन करने में लगी है जिस लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन नेता जी की मौजूदगी में हमने किया था भाजपा सरकार उसी का पुनः उदघाटन कर चुकी है उन्होंने कहा कि देश के सबसे अच्छे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने जांच करानी शुरू कर दी लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी उसी एक्सप्रेस वे पर दुनियां का सबसे भारी जहाज हरकुलिस उतर गया । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक बार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चल लेगा वह सपा को वोट देगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने एक्सप्रेसवे के किनारे कन्नौज व मैनपुरी के पास मंडी बनाने का काम शुरू किया था ताकि बड़े शहरों में किसान का फल दूध सब्जी उपलब्ध हो सके उन्हें रोजगार मिल सके।
अखिलेश यादव ने कहा कि युवा यूपीकोका को कोका कोला समझ रहे है जब कि यह कानून अपना हक मांग रहे लोगो की जुबान बंद रखने के लिए बनाया गया है शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक, आशा, आंगनवाड़ी अगर अपना हक मांगेगी तो उन पर यूपीकोका लगेगा। नोकरी व रोजगार मांगने पर भी यह सरकार यूपीकोका लगाएगी जब कि हमने हजारों नोकरियाँ दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा बाले एकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ रहे है जमीन की रजिस्ट्री को आधार कार्ड से जोड़ रहे है हम तो कहते है कि बेरोजगार नोजवान को भी आधार से जोड़ दो कम से कम इस बहाने जानकारी तो रहेगी कि सरकार किस किस नोजवान को रोजगार देने में सफल रही। उन्होंने कहा कि गाय गंगा को मोबाइल पर भेजकर यह गुमराह करने का काम करेंगे हम गाय के साथ बछड़ा को भी देखेंगे इनकी बातों में नही आना है यह प्रदेश को उस ओर ले जा रहे है जहां आगे कोई रास्ता नही है। यह भाजपा के लोग बड़े ही चमत्कारी हैं। इन्हें अब 2022 में नही 2019 में पूरी ताकत दिखानी है। अखिलेश यादव ने आईजीसीएल के आयोजक डॉ अनुराग भदौरिया को बधाई दी।
अनुपमा बेंड में बांधा शमा
सैफई के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय बेंड अनुपमा राग ने ऐसा शमा बांधा की खिलाड़ी व दर्शक झूमते रहे।
बॉलीबुड की मशहूर गायक अनुपमा राग व उनकी सहयोगी अमन तृषा ने लाल दुपट्टा, शालू के ठुमके, तेरी गलियां, बाप का माल, नजर से नजर मिली, रंगी साड़ी गुलाबी, नैना रे, आदि गीत गाकर शमा बांधा। इस अवसर पर कुलपति डॉ टी प्रभाकर, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, सुनील यादव मैनपुरी, राजू यादव विधायक, अनुराग यादव मैनपुरी, मौजूद रहे।
उदघाटन में सपेरों ने खूब बजायी बीन
आईजीसीएल के उदघाटन में सपेरों की एक टोली भी खूब नाची उन्होंने बीन बजाकर नृत्य किया। अखिलेश यादव ने कहा कि न्यायालय द्वारा किये गए आदेश से सपेरो के सामने रोजी रोटी का संकट है इसका भी सरकार बनने पर हल निकाला जाएगी ताकि यह अपना जीवन यापन कर सकें उन्होंने सपेरों की बीन का आनंद लिया और उनके नृत्य को भी देखा
Next Story




