Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश का तंज, डिप्टी सीएम पर दर्ज मुकदमे की फाइल पर साइन नहीं करेंगे सीएम योगी

अखिलेश का तंज, डिप्टी सीएम पर दर्ज मुकदमे की फाइल पर साइन नहीं करेंगे सीएम योगी
X
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 हजार राजनीतिक मुकदमे वापस लिए जाने की घोषणा पर तंज कसा। कहा, इसका फायदा भाजपा को होगा। पर यह समझ में नहीं आ रहा है कि सीएम व डिप्टी सीएम पर दर्ज दर्जनों मुकदमे को खत्म करने की पत्रावली पर हस्ताक्षर कौन करेगा?
ये बातें उन्होंने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में मीडिया से कही। उन्होंने दावा किया कि डिप्टी सीएम पर दर्ज मुकदमे को खत्म करने से संबंधित फाइल पर सीएम साइन नहीं करेंगे।
उन्होंने सीएम के नोएडा जाने के कार्यक्रम पर भी चुटकी ली। कहा, उनको जाना है तो जाएं। हमलोग तो बिल्ली के रास्ता काटने से भी रुक जाते हैं। वैसे उन्हें बताना चाहिए कि वे नोएडा क्यों जा रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नोएडा सिर्फ उन कार्यों का ही उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसका उद्घाटन सपा के कार्यकाल में हो चुका है। भाजपा सरकार को दूसरे के काम को अपना काम बताकर उद्घाटन करने की आदत हो गई है।
यूपीकोका का सदन से सड़क तक करेंगे विरोध
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपीकोका से कानून-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होने वाला है। इसे सिर्फ विरोधियों को डराने के लिए लाया गया है। सरकार की मंशा ठीक नहीं है। इस कानून का हम सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेंगे।
उन्होंने सीएम आवास पर सेल्फी न लेने संबंधी सूचना पर तंज कसते हुए कहा, जनता सावधान रहे, अगर सेल्फी लेते पकड़े गए तो उन पर यूपीकोका लगा दिया जाएगा।
Next Story
Share it