पूर्व मंत्री आरके चौधरी व स्वामी ओमवेश सहित आधा दर्जन सपा में शामिल
BY Anonymous22 Dec 2017 8:36 AM GMT

X
Anonymous22 Dec 2017 8:36 AM GMT
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राजनीति के कई दिग्गज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रदेश के दो पूर्व मंत्रियों सहित आधा दर्जन लोगों को पार्टी में शामिल कराया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री आरके चौधरी के साथ स्वामी ओमवेश को पार्टी में शामिल कराया। इनके साथ ही पूर्व सांसद कमल प्रसाद रावत आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
आरके चौधरी प्रदेश के काफी मंझे नेता हैं और बसपा में शामिल होने से पहले बीएस-4 के अध्यक्ष थे। पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव ने भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ इनके समर्थक भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।
आरके चौधरी ने आज अपनी पार्टी बीएस-4 का भी समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं की मदद से समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपीकोका का हम सदन में और जनता के बीच भी विरोध करेंगे।आगाह किया कि अब सेल्फ़ी लेने पर भी यूपीकोका लगा दिया जाएगा। यह भी कहा यूपीकोका विरोधियों को डराने के लिए लाया जा रहा है। इससे कानून व्यवस्था नही सुधरेगी क्योंकि भाजपा के लोग तो खुद थाने चलाना चाहते हैं।
अखिलेश ने मुकदमा वापसी को लेकर भी तंज किया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी गम्भीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज है। ऐसे में मुकदमा वापसी की फाइलों पर साइन कौन करेगा ? यदि उप मुख्यमंत्री की फ़ाइल आयी तो मुख्यमंत्री शर्तिया उस पर दस्तखत नही करेंगे।
Next Story




