Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BHU: बवाल के बाद तनावपूर्ण शांति

BHU: बवाल के बाद तनावपूर्ण शांति
X
चंद उपद्रवियों के बवाल के बाद गुरुवार को परिसर में तनावपूर्ण शांति रही। कैंपस में सामान्य दिनों की तरह ही छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों की चहल पहल थी। संस्थानों व संकायों में भी इस उपद्रव का असर नहीं था। पठन-पाठन सुचारू रहा। नरिया के साथ ही सीर, छित्तूपुर तथा हैदराबाद गेट से कैंपस में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहनों की जांच हुई। मंदिर व सेंट्रल ऑफिस की सुरक्षा में मुस्तैद रहे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य। दिनभर विवि का अपना लोकल इंटेलिजेंस विभाग स्थिति की टोह लेने में लगा रहा। चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयना सिंह द्वारा की गई नामजद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छात्रों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी।
समाजवादी छात्रसभा के नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के बाद भड़के साथी छात्रों ने बुधवार को परिसर में जमकर हंगामा किया था। इस घटना के बाद दूसरे दिन विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एहतियात के तौर पर पीएससी के जावनों की तैनाती की गई। मुख्यद्वार पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही। सरकारी खुफिया तंत्र सादी वर्दी में बिड़ला, ब्रोचा, राजाराम छात्रावास के साथ ही विश्वनाथ मंदिर पर नजरे जमाए रहा। पुलिस विभाग के आलाधिकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ ही सीसी टीवी का फुटेज खंगाल रहे हैं। परिसर में चर्चा रही कि बीएचयू में कुलपति के न होने के चलते बहुत से निर्णय लेने में सहमति नहीं बन पा रही है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयना सिंह ने जो मुकदमा लिखवाया है, उसमें ज्यादातर बीएचयू के छात्र हैं। इनपर बीएचयू में तोड़फोड़, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आईपीसी की धारा 147,148, 323, 427, 435, 341 के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
इनके खिलाफ दर्ज है मुकदमा
चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयना सिंह की तहरीर पर एमसीए के गौरव सिंह, एमए के आशुतोष त्रिपाठी, शिवम द्विवेदी, प्रवीण राय योगी, बीए के शुभम तेवतिया, बिट्टू सिंह, गौरव कुमार, अभिजीत मिश्र, रुद्र प्रताप सिंह, हिमांशु प्रभाकर, पूर्व छात्र सौरभ राय, प्रतीक तिवारी के नाम मुकदमा दर्ज है।
आम छात्रों ने नहीं दिया समर्थन
बीएचयू में समाजवादी छात्रसभा के आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के बाद हुए उपद्रव में आम छात्रों का समर्थन नहीं था। छात्रावासों में इस घटना के दौरान अधिकांश छात्र अपने पठन-पाठन में लगे रहे। जबकि दूसरे दिन भी इसके समर्थन में छात्र नहीं आए। चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयना सिंह ने कहा कि मुट्ठीभर दशहशतगर्दों ने चंद मिनटों में इस घटना को बड़ा रूप देने की कोशिश की। पहचान किए गए उपद्रवी छात्रों पर विश्वविद्यालय सख्त कार्ररवाई करेगा। इनका परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही निष्कासन संभव है।
उपद्रव के भय से बंद रहा पेट्रोल पंप
बीएचयू में तोड़फोड़ की घटना के बाद गुरुवार को पूरे दिन कैंपस में स्थित पेट्रोल पंप बंद रहा। जिसके चलते सैकड़ों छात्र, कर्मचारियों व तिमारदारों को पेट्रोल नहीं मिल सका। आलम यह था कि कुछ लोगों को अपनी गाड़ी ढकेल कर ले जाना पड़ा। कर्मचारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप के मशीन में कुछ तकनीकी खराबी के चलते बंद किया गया है।
Next Story
Share it