Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा सांसद की इस हरकत से जमकर हुये ट्रोल-जेपी यादव

भाजपा सांसद की इस हरकत से  जमकर हुये ट्रोल-जेपी यादव
X
जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद राम रामचरित्र निषाद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से अनपढ़ों जैसा पोस्ट कर जमकर ट्रोल हो गये। इन्हें यह भी नहीं पता कि जिलाधिकारी का ट्रांसफर किसके द्वारा किया जाता है यह महोदय डीएम का ट्रांसफर डीजीपी से करने की बात अपने फेसबुक पेज से करके वाहवाही लूट रहे हैं।
अपको बता सुबह तकरीबन 8 बजे उन्होंंने अपने पोस्ट पर कुछ इस तरह लिखा- कुछ लोगों से शिकायत मिली कि जौनपुर डीएम जनता के हितों की रक्षा नहीं कर रहें हैं। उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश मुख्य सचिव से मिला और उन्होंने तुरंत जौनपुर डीएम को हटा दिया। डीजीपी सुलखान सिंह से मिलकर बताया कि कुछ पुलिस अफसर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत उनकी खबर ली। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी चाहे वो पुलिस में हो या तहसील में हो, यदि जनहित के विपरीत काम कर रहा है तो उसकी शिकायत आप सीधे मुझे करें, वो बक्शा नहीं जाएगा।

जैसे ही लोगों ने ट्रोल करना चालू कियां , उसके बाद उन्होंंने एडिट किया।
Next Story
Share it