सिकंदरा विधानसभा के लिए 288 केंद्रों पर होने जा रहा मतदान
BY Anonymous21 Dec 2017 1:28 AM GMT

X
Anonymous21 Dec 2017 1:28 AM GMT
कानपुर देहात - सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 288 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान संपन्न कराने के लिए माती स्टेडियम से बुधवार को रवाना हुई 391 पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। स्टेडियम पहुंचे डीएम राकेश कुमार व एसपी रतन कांत पांडेय ने व्यवस्था का जायजा लिया।
रवानगी के दौरान मोबाइल नेटवर्क गड़बड़ होने से कर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। फोन पर संपर्क न हो पाने से पीठासीन अधिकारी अपनी टीम के सहयोगियों को खोजते रहे। कर्मियों को अपने पीठासीन अधिकारी से संपर्क करने के लिए भटकना पड़ा। इस दौरान महिला कर्मी ईवीएम व चुनाव सामग्री का झोला लेकर सहयोगियों को खोजने में परेशान रहीं। कई मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी कटवाने की कवायद में जुटे रहे। महिला कर्मियों ने छोटे बच्चों के कारण परेशानी का हवाला देकर गुहार लगाई तो कुछ रिजर्व कर्मियों ने ड्यूटी कटवाने वालों की जगह ड्यूटी पर रवाना करने के लिए अफसरों से फरियाद करते रहे।
वापसी पर स्ट्रांगरूम में जमा होंगी ईवीएम
डीएम राकेश कुमारने बताया कि उप चुनाव के लिए 288 मतदान केंद्रों पर बने 391 बूथों पर गुरुवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
व्यवस्था
288 मतदान केंद्र
391 बूथ
चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट
छह जोनल मजिस्ट्रेट
41 सेक्टर मजिस्ट्रेट
23 केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर
40 केंद्रों पर वेब कास्टिंग
10 स्थानों पर बैरियर लगा चेकिंग
कैमरे की नजर
36 संवेदनशील
33 अति संवेदनशील
22 क्रिटिकल
छह बर्नेबल
मोबाइल नेटवर्क गड़बड़ाने से परेशान रहे कर्मी
Next Story




