Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्रतिनिधि के साथ विधायक पुत्र ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण -जेपी यादव
प्रतिनिधि के साथ विधायक पुत्र ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण -जेपी यादव
BY Anonymous20 Dec 2017 12:19 PM GMT

X
Anonymous20 Dec 2017 12:19 PM GMT
मड़ियाहूं/जौनपुर: क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी पुत्र सात्विक तिवारी ने आज रामपुर से पंचवल तक चल रहे सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया सड़क पर डाले जा रहे तारकोल के बारे में पूरी जानकारी ली। सड़क का निर्माण करवा रहे संबंधित ठेकेदार से विधायक पुत्र सात्विक ने तारकोल की मात्रा, इसकी मोटाई की जानकारी ली। सात्विक ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वे तारकोल डालने से पहले सड़क पर अच्छी तरह से सफाई करवाए। बजरी तारकोल अच्छी तरह से पकड़ कर सके। सड़क लंबे समय तक टिक सके।
विधायक पुत्र सात्विक ने कहा कि पूर्व की सरकारों में सड़कें काले तेल से बनाई जाती थी और तारकोल नेता लोग हजम कर जाते थे। जहां जहां भी विकास के कार्य चल रहे हैं वहां विधायक प्रतिनिधि के साथ वे स्वयं जाकर निर्माण कार्यों की जांच करते है।
Next Story




