Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवादी युवजन सभा के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से स्टूडेंट नाराज: स्कूल बस को किया आग के हवाले
समाजवादी युवजन सभा के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से स्टूडेंट नाराज: स्कूल बस को किया आग के हवाले
BY Anonymous20 Dec 2017 11:50 AM GMT

X
Anonymous20 Dec 2017 11:50 AM GMT
वाराणसी. बीएचयू परिसर में एक बार फिर बवाल हो गया है।नाराज स्टूडेंट ने सबसे पहले कैंपस में लगे सीसीटीवी को तोड़ा। उसके बाद गुस्साए स्टूडेंट ने कारों के शीशे तोड़ दिए। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल कैंपस में तैनात कर दिया है। छात्रों के बवाल के वक्त पुलिस चुपचाप खड़ी रही। स्टूडेंट को समझाने के लिए आए चीफ प्रॉक्टर को भी स्टूडेंट ने दौड़ा लिया।कैंपस में खड़ी डीपीएस की बस को नाराज स्टूडेंट ने आग के हवाले कर दिया।
समाजवादी युवजन सभा के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से स्टूडेंट नाराज थे। बता दें कि एक मामले में आशुतोष सिंह के खिलाफ नॉन बेलेवल वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद से पुलिस अरेस्ट करने के लिए आई थी।
Next Story




