Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा ने सदन में विस्फोटक पाउडर मुद्दे पर किया जमकर हंमामा

सपा ने सदन में विस्फोटक पाउडर मुद्दे पर किया जमकर हंमामा
X
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार को कथित विस्फोटक पाउडर पीईटीएन मिलने के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सपा नेता व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वह विस्फोटक नहीं केवल फर्नीचर साफ करने वाला पाउडर था, पर नेता सदन (मुख्यमंत्री) ने विरोधी दलों पर साजिश का आरोप लगा दिया। सदन का अपमान किया गया।
इस पर तीखी प्रतिकिया देते हुये संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार सेक्युरिटी को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। जब भी जरूरत होगी सरकार जांच करायेगी। राज्य सरकार ने तो गलत रिपोर्ट देने वाले को बर्खास्त कर दिया है। सपा का कहना था कि विशेषधिकार का हनन हुआ है। इस पर आजम खां समेत सभी सदस्य वेल में आ गए। हंगामा बढ़ता देख कर स्पीकर ने सदन 40 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
Next Story
Share it