लोग BJP की चालों को समझ गए हैं-अखिलेश
BY Anonymous18 Dec 2017 9:17 AM GMT

X
Anonymous18 Dec 2017 9:17 AM GMT
गुजरात और हिमाचल में एक बार फिर मोदी मैजिक चल गया है. रुझानों में बीजेपी को दोनों ही राज्यों में पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी के नेता जहां पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ कर रहे हैं तो विरोधी अच्छी टक्कर देने के लिए कांग्रेस की पीठ थपथपा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस का प्रदर्शन देखकर लगता है कि बीजेपी की चालों को अब लोग समझ गए हैं, इसे देखकर लगता है कि 2019 में परिवर्तन देखने मिल सकता है. गुजरात के रिजल्ट से कांग्रेस और बाकी पार्टियों को सीखने को मिलेगा. बीजेपी कई बार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करती है, हमें इस ओर ध्यान देना होगा.''
भविष्य में मायावती की पार्टी बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "कमजोर से कोई दोस्ती नहीं करता, जो ताकतवर होता है उससे दोस्ती की जाती है.'' कांग्रेस के साथ गठबंधन के भविष्य पर अखिलेश ने कहा, ''हमारी दोस्ती तो चल ही रही है, नौजवान अगर साथ आएंगे तो अच्छी बात है."
Next Story




