इस हार के बाद 2019 नहीं 2024 की तैयारी करे कांग्रेस: सीएम योगी
BY Anonymous18 Dec 2017 8:06 AM GMT 

X
Anonymous18 Dec 2017 8:06 AM GMT 
लखनऊ -गुजरात चुनाव में नतीजे आने शुरू हो गए हैं और शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा फिलहाल 100 से भी अधिक सीटों पर कांग्रेस से आगे चल रही है। वहीं हिमाचल में भाजपा 42 सीटों पर आगे है। जाहिर है इन रुझानों ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा एक बार फिर से गुजरात में सरकार बनाने वाली है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस जीत ने यह स्थापित कर दिया है लोग भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अब साफ है कि कांग्रेस का 2019 में भी कुछ नहीं हो सकता, उसे अब 2024 की तैयारी करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक है। सीएम योगी ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियो और यशस्वी नेतृत्व की जीत है। आने वाले समय मे भारत आर्थिक महाशक्ति बनेगा। मोदी के आलोचक भी उनके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।
Next Story

 
         
        











