Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुजरात और हिमाचल में भाजपा ने मतदाताओं के साथ किया छल : अखिलेश

गुजरात और हिमाचल में भाजपा ने मतदाताओं के साथ किया छल : अखिलेश
X
एटा - समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना की पूर्व वेला पर कहा कि दोनों प्रांतों में भाजपा ने मतदाताओं के साथ छल किया है। कहा कि जनता को एग्जिट पोल के नतीजों पर नहीं, बल्कि चुनाव परिणामों पर भरोसा रखना चाहिए। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं के बीच भाजपा के प्रति गुस्सा देखा गया। अगर एग्जिट पोल के नतीजों को मानें, तो यह तय है कि यह गुस्सा विपक्ष के लिए वोटों में तब्दील नहीं हो पाया।
भाजपा के प्रति नफरत भी वोटों में नहीं बदल पाती
पूर्व मुख्यमंत्री ने एटा में पत्रकारों से कहा कि राजनीति के क्षेत्र में यह चिंता का विषय है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि भाजपा के प्रति लोगों में नफरत होते हुए भी यह वोटों में नहीं बदल पाती। उन्होंने कहा कि भाजपा सी-प्लेन दिखा रही है, लेकिन हमने लड़ाकू विमान यूपी की सड़कों पर उतार दिए, इसका जिक्र कहीं नहीं हो रहा। कहा कि लखनऊ में विधायक के पुत्र की हत्या हो गई और सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार यूपीकोका के नाम से नया कानून लेकर आई है, लेकिन ऐसे कानून बनाने से कुछ नहीं होने वाला। सरकार को धरातल पर काम करना होगा।
Next Story
Share it