Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > विधायक लीना तिवारी के हाथों गरीब परिवारों को मिला बिजली कनेक्शन-जेपी यादव
विधायक लीना तिवारी के हाथों गरीब परिवारों को मिला बिजली कनेक्शन-जेपी यादव
BY Anonymous17 Dec 2017 11:38 AM GMT

X
Anonymous17 Dec 2017 11:38 AM GMT
मड़ियाहूं/जौनपुर। उपविभागीय अधिकारी शिवशंकर ने बताया कि सभी विकास खंड क्षेत्रों में नि:शुल्क कनेक्शन वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। रामपुर में विधायक लीना तिवारी ने शिविर का उद्घाटन करते हुए लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की.रामपुर ब्लाक में शिविर का आयोजन किया गया।
विधायक डॉ.लीना तिवारी ने कहा कि बीपीएल परिवार के लोगों को सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना के अंतर्गत योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए भाजपा सरकार शिविर लगवा रही है। इससे सभी वर्ग के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। बिजली कनेक्शन के नाम पर धन उगाही से भी लोगों को निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा यदि कोई कनेक्शन के नाम पर रुपये मांगता है तो उसकी शिकायत तत्काल करें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों के उत्थान का काम शुरू हो गया था। उस कड़ी को प्रदेश की योगी सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इससे गरीबों के घरों में भी बिजली की रोशनी हो जाएगी। निर्धन परिवारों को बिजली की सुविधा दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार ने नि:शुल्क कनेक्शन देने की योजना चलाई है ताकि इन परिवारों के लोग डिजिटल इंडिया से जुड़ सकें। निर्धन परिवारों के बच्चों को भी पढ़ने के लिए बिजली का लाभ मिल सके। सरकार ने इस ओर संवेदनशीलता दिखाई है।
इस मौके पर पवन तिवारी समेत तमाम लाभार्थी उपस्तिथ रहे॥
Next Story




