बिलारी के निकट टेंपो पलटने से आधा दर्जन घायल
BY Anonymous16 Dec 2017 7:53 AM GMT

X
Anonymous16 Dec 2017 7:53 AM GMT
बिलारी । क्षेत्र के गांव अमरपुर काशी से बिलारी आ रहे टेंपो अचानक फत्तेपुर नत्था में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें लगभग आधा दर्जन सवारियों के गंभीर चोट आई है आनन फानन में आसपास के लोग जुट गए और बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम भी आ पहुंचे और सभी को तुरंत ट्रैक्टर ट्राली की मदद से सीएचसी बिलारी पहुंचाया। लाए घायलों में विजयपुर निवासी हरिपाल पुत्र सीताराम नन्हे पुत्र दुर्गादास सेफनी निवासी कलावती पत्नी प्रसादी समसपुर निवासी वेदराम पुत्र बलदेव और खेम पाल पुत्र त्रिवेणी दिन दिनोरा निवासी सुनीता पत्नी शिवराज सिंह गंभीर घायल हो गए सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल मुरादाबाद को रेफर कर दिया इसके अलावा अन्य यात्रियों के मामूली चोटें आई हैं...
.. रिपोर्ट वारिस जनता की आवाज से बिलारी
Next Story




