Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जुमे की नमाज के लिए सदन से बाहर गए थे विधायक, उसके बाद फेसबुक पर लाइव हंगामा

जुमे की नमाज के लिए सदन से बाहर गए थे विधायक, उसके बाद फेसबुक पर लाइव हंगामा
X
शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान बिजली की बढ़ी दरों का विरोध करने लखनऊ गए सपा विधायक इरफान सोलंकी और कांग्रेस विधायक सुहैल अंसारी को विधानसभा भवन के अंदर जाने से रोक दिया। काफी देर तक दोनों विधायक गेट पर हंगामा करते रहे, बाद में उन्हें अंदर बुलाया गया। दोनों विधायकों ने इस पूरी घटना को वहीं से फेसबुक पर लाइव कर दिया।
कानपुरः प्रदेश सरकार ने बिजली की दर में एक सप्ताह बढ़ोतरी का आदेश जारी किया था। इसे लेकर दो दिन पहले सपा ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद शक्रवार को मामला सदन में भी उठाया गया। इसे लेकर हो हल्ला भी हुआ। उस समय दोनों विधायक अंदर ही थे।
जुमा होने की वजह से दोनों कुछ देर के बाद नमाज पढ़ने के लिए बाहर चले गए। नमाज पढ़कर जब वे दोनों वापस लौटे तो उन दोनों को गेट पर ही रोक लिया गया। परिचय देने के बावूजद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। इस बीच दोनों ने उसी स्थान पर खड़े होकर विरोध जताना शुरू किया।
इस पूरे प्रकरण इरफान ने अपने फेसबुक आईडी के जरिए लाइव भी कर दिया। जिसमें वह और सुहैल मुख्यमंत्री योगी का विरोध करते नजर आ रहे हैं। सुहैल ने बताया कि बाद में उन लोगों को अंदर बुलाया गया।

Next Story
Share it