Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा पार्षदों का पार्टी दफ्तर पर फूलमालाओं से स्वागत

सपा पार्षदों का पार्टी दफ्तर पर फूलमालाओं से स्वागत
X
मुरादाबाद : सपा के नए पार्षदों ने शपथग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार किया। सभी विजयी पार्षद पार्टी दफ्तर पहुंचे,जहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित पार्षदों को फूल मालाओं से स्वागत किया। पार्षदों ने सभी का आभार जताते हुए वादा किया कि शहर की जनता की सेवा के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। शपथग्रहण स्थल को भगवामय किए जाने पर सोमवार को सपा पदाधिकारियों ने आपात बैठक कर इसे गलत करार देते हुए कार्यक्रम बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इसी क्रम में मंगलवार को सपा के सभी निर्वाचित पार्षद शपथग्रहण कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए और दोपहर बाद पार्टी दफ्तर चक्कर की मिलक पर जुटे,जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विजयी पार्षदों को शाल ओढ़ाया और फू लमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शुऐब हसन पाशा ने की। सभी पार्षदों ने पार्टी की नीतियों पर चलकर जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही। संचालन महानगर महासचिव गजेंद्र सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर गन्ना संघ चेयरमैन विजयवीर सिंह यादव, ताहिर खां,जुबैर असद,लालू परवेज,दुष्यंत यादव,प्रेमबाबू वाल्मीकि,लवकुश कांछल,पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी, हमायूं कदीर,कैसर अली कुददूसी,धर्मेंद्र यादव,नीरज मित्तल,यासमीन सैफी,राजेश्वरी यादव,अनीता यादव,असलम पंचायती,मनोज यादव,हारून पाशा,असर पाशा आदि मौजूद रहे।
Next Story
Share it