देश को गृह युद्ध की ओर ले जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी : आजम खां
BY Anonymous12 Dec 2017 12:09 PM GMT

X
Anonymous12 Dec 2017 12:09 PM GMT
रामपुर - समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता तथा रामपुर से विधायक आजम खां ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप जड़ा है। अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने पीएम नरेंद्र मोदी पर नफरत का बीज बोने का आरोप लगाया है।
पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से गुजरात में चुनाव लड़ा रहे हैं और हल्की बातें कर रहे हैं, उससे वह कद के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नफरत का बीज बो रहे हैं, इससे देश को गृह युद्ध की तरफ ले जाने की तैयारी है।
आजम खां ने आज अपने आवास पर मीडिया से वाता की। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान की बातें कर रहे हैं,जबकि वह खुद बिना बुलाए बिना दावत के अचानक नवाज शरीफ के यहां पहुंच गए थे। ऐसे दौर में पाकिस्तान गए थे जब उन्हें सिक्योरिटी क्लीयरेंस भी नहीं मिला था। इसके बाद पाकिस्तानी फौज देश के जवानों के सिर काटकर ले गई थी फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए।
आजम खां ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि ऐसे हालात में प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्यों गए और उनके साथ कौन-कौन लोग थे जो पाकिस्तान गए थे।
Next Story




