शादी का झांसा देकर BJP नेता नाबालिग लड़की की लूटता रहा आबरु
BY Anonymous12 Dec 2017 8:24 AM GMT

X
Anonymous12 Dec 2017 8:24 AM GMT
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से पुलिस ने एक बीजेपी नेता को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, यह बीजेपी नेता लंबे समय से शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का रेप कर रहा था।
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक, गिरफ्तार बीजेपी नेता का नाम अजय येगांती है और वह गढ़चिरौली के सिरोंचा तहसील का इंचार्ज है, साथ ही अजय ठेकेदारी का भी काम करता है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बीजेपी नेता महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राजे अंबरीशराव का करीबी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जिला बाल कल्याण समिति के आदेश पर बीजेपी नेता अजय यंगाती के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस ने IPC की कई धाराओं और POCSO ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़की बीजेपी नेता अजय की मां शकुंतला येगांती द्वारा संचालित होने वाले हॉस्टल में रहती है, जो गड़चिरौली के अंकिशा में स्थित है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की कम उम्र में शादी हो गई थी, लेकिन वह अपने ससुराल से भाग गई और इस हॉस्टल में रहने लगी थी। पीड़िता का आरोप है कि अजय येंगाती ने उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर हॉस्टर के अंदर ही कई बार उसका रेप किया।
Next Story




