Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काले कानून और रावण राज से मुक्ति के लिए सपा के साथ आएं व्यापारी

काले कानून और रावण राज से मुक्ति के लिए सपा के साथ आएं व्यापारी
X
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी संगठन के व्यापारी सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव सहित अन्य पार्टी नेताओं ने सन 2019 के चुनाव में सपा को समर्थन करने गुजारिश की। रविवार को सपा मुख्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव और आजम खान जैसे नेता नहीं पहुंचे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो बदलाव चाहते हैं वो 2019 में दिखाई दे जाएगा। सभी व्यापारी बड़े ही जोश के साथ आये हैं। नोटबंदी और जीएसटी से बहुत दिक्कत हुई है। देश की जनता ने 500 और 1000 के नोटों को निशानी के तौर पर रखा है। बाकी सारे पैसे बैंक में चले गए। क्रेंद के सब दावे झूठे निकले। नोटबंदी का असर गुजरात चुनाव में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी की जोड़ी हमेशा बनी रहना चाहिए। किसान और व्यापारी सबसे ज़्यादा बीजेपी की सरकार में असुरक्षित महसूस करता है। कानून व्यवस्था में यूपी सरकार फेल है। मथुरा, बनारस और सीतापुर के व्यापारियों से हुई लूट का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। विकास तो दूर की बात। हमारे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से सबसे ज़्यादा गरीब किसानों और व्यापारियों को फायदा हुआ है। जिसके हाथ में व्यापार की ताकत होती है। वह देश को आगे तक ले जाता है। हम व्यापारियों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। हम व्यापारियों पर लगे बीजेपी के ठप्पे को मिटाना चाहते हैं। जो सरकार बनी है उससे आपके हित में कुछ नही हो सकता। सपा सरकार के विकास को बीजेपी की सरकार ने रोकने का काम किया है।
कहा, केंद्र ने जीएसटी के अलग-अलग स्लैब बना कर इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दे दिया। अब व्यापारी सबक दे रहा है। गुजरात में जैसे वोट पड़ा है उसमें बीजेपी हार रही। इसी डर से कुछ बदलाव भी हो रहे हैं। अगर गुजरात के चुनाव नहीं होते तो इतनी रियायत टैक्स रेट में नहीं मिलती। हमने पिछले तीन सालों में यह अनुभव किया है कि जितने भी ये लोग कानून लाते हैं उससे जनता का उत्पीड़न शुरू हो जाता है। यह तो रावण राज्य है। जब सपा की सरकार आएगी तो रामराज्य आएगा। गलत कानूनों से बचने का एक ही रास्ता है कि दिल्ली से बीजेपी की सरकार को हटाना है और उत्तर प्रदेश ही ऐसा प्रदेश है जो दिल्ली की सरकार को हटा सकता। और एक बात रावण ने भी योगी बन कर ही सीता का हरण किया था।
बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बना रहे कानून : राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि जब जीएसटी आया तो यह हम लोगों ने कहा कि कि पूरे रियल एस्टेट का काम बंद हो जाएगा लेकिन नहीं सुना गया। जब तक कानून ऐसे नहीं बनेंगे जो कि आम जनता भी उससे सम्पन्न हो तब तक देश का हित नहीं होगा लेकिन दुखद बात यह है कि सिर्फ बड़े लोगों को ही फायदा पहुंचाने के लिए कानून बनाये जा रहे हैं। अब नया कानून ला रहे केंद्र वाले, अभी बैंक में 63 फीसदी आम आदमी है। अब अगर पैसा जमा करने के मामले में बैंक दिवालिया हो जाती है तो आम जनता का पैसा डूब जाएगा। ये कैश खत्म कर रहे, अमेरिका पूरी तरह से प्लाटिक करेंसी नहीं चला पाया है और ये इतने आगे बढ़ चुके हैं कि भारत में प्लाटिक करेंसी चलाने की बात करते हैं, नेट तो चलता नहीं है। कभी-कभी लखनऊ में भी नेटवर्क नहीं आता।
बीजेपी का वोट प्रतिशत कम हो गया : सम्मेलन में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी/जीएसटी और अन्य काले कानूनों की वजह से बीजेपी का वोट प्रतिशत कम हो गया। यह बैठक निकाय चुनाव से पहले होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी परमिशन नहीं दी वरना नतीजे कुछ और होते। उन्होंने कहा, काला धन विदेश से लाने की बात की थी, लेकिन हिन्दुस्तान से काला धन लाने में लग गये। इसलिए अखिलेश से अच्छा नेता नहीं मिल सकता। कांग्रेस में कोई नेता नहीं है, जो हैं वो फिल्मी हैं। बहनजी घर से बाहर ही नहीं आतीं और बीजेपी में बाबा हैं। नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर देश का प्रधानमंत्री हिन्दू मुस्लिम की बात करेगा तो कैसे काम चलेगा। देश में 20 करोड़ मुस्लिम हैं उनको आप निकाल नहीं सकते। देश के बड़े उद्योगपतियों से पैसा नहीं वसूल पाते और अगर एक व्यापारी का 10,000 रुपये भी बाकी होता है तो उसकी नीलामी कर देते हैं। हमने आज आपको अखिलेश का परचम लहराने के लिए बुलाया है।
कार्यक्रम संयोजक और हरदोई से विधायक नीतिन अग्रवाल ने सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि 2019 के लिए खुल कर सपा को समर्थन दीजिये।
Next Story
Share it