Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुलायम सिंह का गुजरात चुनाव को लेकर बयान, कहा सपा वहां सारी सीटें हारेंगी ।
मुलायम सिंह का गुजरात चुनाव को लेकर बयान, कहा सपा वहां सारी सीटें हारेंगी ।
BY Anonymous9 Dec 2017 11:26 AM GMT

X
Anonymous9 Dec 2017 11:26 AM GMT
इटावा ।
पूर्व रक्षा मंत्री और आज़मगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि अखिलेश गुजरात में अपनी पांचो सीटे हारेगे।उन्होंने गुजरात चुनाव के नतीजों के बारे में कहा कि इंतज़ार कीजिये सब आपके सामने आ जाएगा ।
उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव के उस बयान से असहमति जताई जिस में उन्होंने कहा था कि 2019 में राहुल गांधी प्रधान मंत्री के लिये पूरे विपक्ष का चेहरा होंगे ।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पी एम मोदी को नीच कहे जाने को बेहद आपत्तिजनक और गलत बताया ।
साथ ही यह भी कहा कि हमारी पार्टी में अय्यर होते तो सिर्फ निलंबित ही नहीं करते उन्हें पार्टी से भी निकाल देते
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी पर बोले की क्यों नहीं बना लेते मंदिर अब तो दोनों जगह उनकी सरकार है ।
मुलायम ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के जन्मदिन पर लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें बधाई भी दी ।
Next Story




