Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कारगिल युद्ध: योगेंद्र सिंह यादव- 5 रुपए के सिक्के ने बचाई थी जान, 12 गोली खाकर मारे थे 5 पाक सैनिक

कारगिल युद्ध: योगेंद्र सिंह यादव- 5 रुपए के सिक्के ने बचाई थी जान, 12 गोली खाकर मारे थे 5 पाक सैनिक
X

परम वीर चक्र से सम्मानित सुबेदार योगेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जब हमें पता होता है कि हमारी मौत तय है, उसके बावजूद भी हम लोग आगे बढ़ते रहते है। हमें केवल एक भावना ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है कि हमारा देश और इसके नागरिक सुरक्षित रहने चाहिए, बेशक हम लोग जिंदा रहे या ना रहें। सुबेदार योगेंद्र यादव की भर्ती दो दशक पहले 18 ग्रेनेडियर्स में हुई थी। यादव ने साल 1999 में जब कारगित युद्ध में हिस्सा लिया था तो वे मात्र 19 साल के थे। यादव चंडीगढ़ में हो रहे देश के पहले सेना साहित्य समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

समारोह में यादव ने बताया कि वे टाइगर हिल के अहम बंकरों पर कब्जा करने वाली 'घातक' कमांडो प्लाटून के हिस्सा थे। उस वक्त को याद करते हुए यादव ने बताया, 'हम 7 लोगों के ग्रुप ने 4 जुलाई 1999 को टाइगर हिल पर चढ़ाई की थी। यह 90 डिग्री की चढ़ाई थी। हमें चारों तरफ से मौत ने घेर रखा था। हमें पता था कि हम लोग मरने जा रहे हैं। हम इस भावना के साथ आगे बढ़ रहे थे कि कम से कम हताहत हो।'

दुश्मन की 12 गोलियां खाकर यादव ने घायल अवस्था में पाकिस्तान के पांच सैनिकों को ढेर कर दिया था। यादव ने बताया, 'मेरे बाजू और पैरों में 12 गोलियां लगी थीं। एक दुश्मन सैनिक ने मेरे सीने को भी निशाना बनाकर फायरिंग की थी, लेकिन मेरी जेब में पांच रुपए का सिक्का रखा था, वह गोली उससे टकराकर वापस चली गई। भगवान ने मुझे जिंदा रखा, ताकि मैं अपने उन छह बहादूर साथियों की बहादूरी की कथा सुना सकूं, जो शहीद हो गए थे।'

इसके साथ ही उन्होंने बताया, 'जब घायल होकर मैं लेट गया तो दुश्मनों ने सोचा कि मेरी मौत हो चुकी है। मैं मरा या नहीं यह चेक करने के लिए उन्होंने कुछ और फायरिंग की। लेकिन मैंने उन्हें यह एहसास कराया कि मेरी मौत हो चुकी है। जब उनकी दूसरी टीम आई तो मैंने एक ग्रेनेड उठाया और उनके एक जवान पर फेंक दिया। इसके बाद मैंने उसकी राइफल उठाई और पांच और दुश्मन सैनिकों को ढेर कर दिया। इसके बाद मैं घूम-घूमकर 3-4 तरफ से फायरिंग करने लगा। ताकि दुश्मन को लगे कि और भारतीय सैनिक वहां पहुंच चुके हैं। उन्हें पता था कि मैं अकेला हूं, ऐसे में वे मुझे मार सकते थे।' यादव ने बताया कि हमारी टीम करीब 25-30 पाक सैनिकों को मार गिराया था।

Next Story
Share it