Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा सांसद के बदले सुर- हम राम के पुजारी हैं, अयोध्या में हो राम मंदिर का निर्माण
सपा सांसद के बदले सुर- हम राम के पुजारी हैं, अयोध्या में हो राम मंदिर का निर्माण
BY Anonymous8 Dec 2017 11:54 AM GMT

X
Anonymous8 Dec 2017 11:54 AM GMT
हरदोई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बदले सुर हम राम मंदिर के विरोध में नहीं हैं। हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने क्योंकि हम खुद राम की पूजा करते हैं। वहीं, राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर कहा सुप्रीम कोर्ट को एक जजमेंट देना चाहिए की कोई भी पार्टी धर्म, जाति और ईश्वर के नाम पर चुनाव नहीं लड़ेगी और अगर कोई पार्टी ऐसा करती है तो उसे बैन किया जाना चाहिए।
संसद के आगामी सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे रेवोलुशन एंड डिपाजिट इंश्योरेंस बिल (FRDI) पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अग्रवाल ने कहा- "सरकार आम आदमी का खून पसीने का रुपया हजम करना चाहती है।:बैंक फाइनेंशियल रेजुलेशन एंड डिपाजिट इंश्योरेंस बिल-2017 जो सरकार लागू करने जा रही है। यह बिल ग्रीस में लागू किया गया था अगर यह बिल लागू होता है तो बैंकों को यह अधिकार हो जाएगा कि अगर बैंक फेल होने जा रही है तो खाताधारक का सारा पैसा जो पैसा जमा है वह बैंक का पैसा हो जाएगा। जो हमारे पैसों की एक लाख तक की गारंटी अभी तक होती है वह खत्म हो जाएगी, अब तक यह होता था कि अगर बैंक फेल होती है तो हमारा जितना पैसा जमा है उसमें से एक लाख रुपए का हमारा इंश्योरेंस होता है लेकिन अगर एफआरडीआई लागू हो गया तो इस देश में लोग बैंक में धन रखना छोड़ देंगे और घर में रखेंगे।
समाजवादी पार्टी इस बिल से बिल्कुल भी सहमत नहीं है और यह बिल आया तो समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी। क्योंकि यह बिल आम आदमी के हित में नहीं है।
योगी पर हमला बोलते हुए अग्रवाल ने कहा- "योगीजी पहले खुद एमएलए का चुनाव जीत कर देख ले फिर हमको चैलेंज करें। विधान परिषद के रास्ते वो मुख्यमंत्री बने। उनके जितने भी मंत्रीगण विधानपरिषद से मंत्री बने पहले वो इस्तीफा दे उसके बाद नितिन अग्रवाल भी इस्तीफा देंगे।
ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा- "निर्वाचन आयोग को शंका का समाधान करना चाहिए और गुजरात चुनाव में यदि वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाता है तो वह पर्ची मतदाता को अवश्य दिखाई जानी चाहिए उसका वोट कहां गया है।
Next Story




