Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर जिला मुख्यालय पर भाजपा के नीतियो के खिलाफ, सपा का जोरदार धरना -जेपी यादव

जौनपुर जिला मुख्यालय पर भाजपा के नीतियो के खिलाफ, सपा का जोरदार धरना -जेपी यादव
X
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में हुई बेतहाशा वृद्धि की वापसी की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया।
पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी तत्काल वापस लेने के लिए बीजेपी सरकार को निर्देशित करने की मांग कर रहा हूँ। बीजेपी की आर्थिक नीतियों के चलते जनता बुरी तरह परेशान है.राज्य के विकास की दिशा में राज्य सरकार ने 9 महीनों में कोई भी कदम नहीं उठाए. निकाय चुनाव के दिनों में बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव छुपाकर ठीक चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही बिजली दरों में भारी वृद्धि लागू करना सरकार का जनविरोधी आचरण है.
किसी भी तरह इस कार्यवाही को उचित नहीं माना जा सकता है क्योंकि इससे राजनीति में दोहरे चरित्र की मानसिकता और शासकीय स्वार्थपरता को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव के मतदान के ठीक दूसरे दिन 30 नवम्बर को आम जनता को धोखा देते हुते विद्युत मूल्यों में अनैतिक रूप से बेतहाशा वृद्धि कर दी गयी जिसका कुप्रभाव आर्थिक बोझ के रूप में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सामान्य व गरीब जनमानस पर पड़ा है। बारी सभी नेताओ ने अपने सम्बोधन मे भाजपा की जमकर विरोध किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिला इकाई के सभी वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जिला पंचायत सदस्यों, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
Next Story
Share it