फर्रुखाबाद : सपाइयों ने डीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना

फर्रुखाबाद: बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में धरना प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, सपा कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट से की नोकझोंक, सपा कार्यकर्ताओं ने नहीं मानी नगर मजिस्ट्रेट की बात, सपाइयों ने डीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना।
आज बिजली के बढ़े हुए दामों के विरोध में फ़र्रुख़ाबाद जनपद में विशाल धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी की ओर से ज़िला अधिकारी कार्यालय में राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। कार्यक्रम में समाजवादी युवज़न के राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने कहा वैसे भी ग़रीब किसान नोटेबंदी की मार झेल रहा है और अब ६३% बिजली के दामों में वृद्धि करके किसान को पूरी तरह बर्बाद करने का काम प्रदेश में भाजपा की सरकार कर रही है।
हम इस सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो सड़कों पर आन्दोलन भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री विजय बहादुर पाल ने की। पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह , ज़िला प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।




