Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2 दिन से घूम रहा हूं गुजरात, नहीं दिखा विकास का मॉडलः अखिलेश

2 दिन से घूम रहा हूं गुजरात, नहीं दिखा विकास का मॉडलः अखिलेश
X

गुजरात - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुजरात + विधान सभा चुनाव में चुनावी रैली करने पहुंचे। बुधवार को चुनावी सभा के दौरान अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा कि गुजरात मॉडल की खूब बातें होती हैं। वह यहां आएं है लेकिन उन्हें गुजरात मॉडल कहीं नजर नहीं आया।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग सच बताएं कि उन्होंने कौन सा गुजरात मॉडल बताया था। वह गुजरात आएं है दो दिनों से घूम रहे हैं लेकिन उन्हें गुजरात का मॉडल नहीं नहीं आ रहा है। गुजरात पहुंचने पर वह थोड़ा आगे चले तो उन्हें रास्ते में सांड मिल गया। कहीं सफाई नहीं है।

झाड़ू उठाकर घूम रहे हैं पर घर में गंदगी

अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सफाई की बात करते थे लोगों को इससे जोड़ते थे। सफाई और उसकी बातें वह उनके आश्रम में करते थे। हमारे प्रधानमंत्री + झाड़ू उठाकर घूम रहे हैं। गुजरात में ही इतनी गंदगी है। जो व्यक्ति घर साफ नहीं कर सकता वह देश का कूड़ा क्या साफ करेगा। अखिलेश ने पीएम मोदी की नोटबंदी और जीएसटी पर भी तंज कसे।

12 साल से बन रही मेट्रो नहीं चल सकी

अखिलेश ने कहा कि अहमदाबाद में 10 से 12 साल पहले मेट्रो बनने का काम शुरू हुआ था लेकिन इतने वर्षों के बाद भी मेट्रो का काम पूरा नहीं हो सका। लोगों को अब बुलेट ट्रेन का सपना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि वह दावा करते हैं कि बुलेट ट्रेन नहीं चल पाएगी। अगर चली भी तो उसका किराया इतना ज्यादा होगा कि गरीब और किसान उसमें सफर नहीं कर सकेगा।

दूर करें गरीबी

अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके भाषण में कहा कि गति बढ़ेगी तो प्रगति आएगी। सबसे ज्यादा गरीब लखनऊ से लेकर कलकत्ता तक रह रही है पीएम को यहां गति और प्रगति बढ़ानी चाहिए।

जनता ने रगड़ा है

उन्होंने कहा कि बीजेपी को गुजरात की जनता ने रगड़ दिया है। यही कारण है कि बीजेपी के सभी बड़े नेता गुजरात में भटकते घूम रहे हैं। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष तो हर जगह भटकते घूम रहे हैं। बीजेपी को झूठ बोलने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि यूपी जाकर गुजरात का मॉडल बताकर वोट मांगते हैं तो गुजरात आकर यूपी के किसानों की खुशहाली का झूठ बोलकर वोट मांगते हैं। बीजेपी से बड़ा झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं है।

Next Story
Share it