Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे समाज सेविका शिल्पी चौधरी व पीड़ित पिता की प्रेस कॉन्फ्रेंस फैजाबाद।

पूर्व  राज्यमंत्री पवन पांडे समाज सेविका शिल्पी चौधरी व पीड़ित पिता की प्रेस कॉन्फ्रेंस  फैजाबाद।
X
फैजाबाद। वासुदेव यादव
8 साल की मासूम छात्रा के साथ सेक्सुअल असाल्ट का मामला। बच्ची के पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप।स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को बचाने का लगाया आरोप ।डीजीपी मुख्यमंत्री व पीएमओ से हुई शिकायत। पुलिस 3 आरोपियों को भेज चुकी है जेल। नगर कोतवाल के बजाए अब एएसपी विक्रांत वीर करेंगे मामले की विवेचना।स्कूल के प्रबंधतंत्र पर कार्यवाही ना होने से परिजन नाराज। स्कूल के वैन के ड्राइवर कर्मचारियों ने बच्ची के साथ किया था सेक्सुअल असाल्ट। दो नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज है गैंग रेप का मुकदमा। कोतवाली नगर के एक प्राइवेट स्कूल का मामला। विवेचना कोतवाल से हटाकर सौंपी गई एएसपी को। पीड़ित की मदद के लिए पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे व समाज सेविका शिल्पी चौधरी आई आगे।कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी।
Next Story
Share it