छदम लोकतंत्र के हत्यारे जनमानस की भावनाओ को ठेस पहुँचा रहे : लीलावती कुशवाहा

फैज़ाबाद 6 दिसंबर डॉ भीम राव अम्बेडकर साहब के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण करते हुए कचहरी प्रांगण फैज़ाबाद में लीलावती कुशवाहा सदस्य विधान परिसद ने कहा की बाबा साहब ने जो संविधान बनाया वह आज खतरे में है बाबा साहब ने संविधान में सबको बराबरी का अधिकार दिया, छदम लोकतंत्र के हत्यारे जनमानस की भावनाओ को ठेस पहुँचा रहे है, पूर्व मंत्री एवं महिला सभा की पूर्व अध्यक्ष जोर देकर कहा है कि देश और प्रदेश का दुर्भाग्य हैं कि बाबा साहब के मिशन पर हट कर जनता को धोखा दिया जा रहा है,
सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा है कि बाबा साहब के मिशन को जनमानस तक पहुँचाया जायगा और कहा है कि जाति,धर्म, ईशवर, और भाग्य, किस्मत, लिखान्त ये सब समाजवाद के मार्ग में जबरदस्त रोड़े है। इन्हें आमूल नष्ट कर देने पर समाजवाद के मार्ग पर जाया जा सकता है।
माल्यार्पण में भीमल कुशवाहा, राकेश यादव , इंद्रपाल यादव, शंकर यादव, जितेन्द्र यादव,विद्या भूषण रावत, राम आशीष मौर्य,ओ पी पासवान महमूद खान, अलका कुशवाहा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी) आदि लोगो ने माल्यार्पण कर बाबा साहब के मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया




