आय दोगुनी करने की बात सुनकर भड़का किसान, योगी के मंत्री को लगाई फटकार
BY Anonymous6 Dec 2017 7:13 AM GMT

X
Anonymous6 Dec 2017 7:13 AM GMT
बाराबंकी - योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बाराबंकी पहुंचे थे। इस दौरान जब मंत्री सूर्यप्रताप शाही किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे थे उसी समय एक किसान गुस्से में खड़ा होकर मंत्रीजी की इस बात पर भड़क गया। किसान को गुस्से में देख कार्यक्रम में मौजूद लोग उसे समझाने कर शांत कराने की कोशिश में जुट गए।
किसान ने गुस्से में मंत्रीजी के सामने कहा- आपकी नीति के कारण हमारी आय दोगुनी होने की बजाए आधी हो गई है। खेतों में आवारा पशु हमारी फसल को नष्ट कर रहे हैं।
योगी सरकार किसानों से किया वादा निभाने के लिए में 'द मिलियन फार्मर स्कूल' की शुरुआत करके किसानों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार सूबे के किसानों की दशा और दिशा को सुधारने की दृष्टि से अब हफ्ते में 5 दिन पाठशाला लगाएगी और उनकी आय दोगुनी करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण देगी। इसी क्रम में कृषि विभाग ने हैदरगढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों के लिए कार्यक्रम का अयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले के किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा- "इन पाठशालाओं के माध्यम से किसान अब अपने खेत में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी की सेहत के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा, साथ ही अन्य प्रकार की खेती से भी मुनाफा हासिल करने के गुर सीख सकेगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोल ही रहे थे की तभी वहां मौजूद किसानों में से एक किसान उठकर खड़ा हो गया और मंत्रीजी की बात पर भड़क गया। मंत्रीजी ने किसी तरह से बात को संभाला और किसान को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान काफी देर तक अपनी बात कहता रहा।
Next Story




