Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का गुजरात दौरा

अखिलेश यादव का गुजरात दौरा
X

लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात विधानसभा चुनावों में सपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने गुजरात में है । यहा "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में 4 दिन चुनावी सभाएं करेंगे।

अखिलेश यादव 4 से 7 दिसम्बर, 2017 तक गुजरात प्रवास में रहेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि वे भाजपा की सांप्रदायिक और विघटनकारी राजनीति के विरूद्ध धर्म निरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को बल देने के लिए गुजरात की जनता का आवह्न करेंगे। अखिलेश यादव गुजरात की जनता से संवाद में भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे और बताएंगे कि भाजपा किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक और विकास विरोधी है। इसने उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की सभी जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया है।

Next Story
Share it