निकाय चुनाव में जीते बागी नेताओं को दुलारेगी सपा, कराएगी घर वापसी!
BY Anonymous5 Dec 2017 9:21 AM GMT

X
Anonymous5 Dec 2017 9:21 AM GMT
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से बागी हुए नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जगह समाजवादी पार्टी उनसे हमदर्दी दिखाते हुए उनका घर वापसी करवाएगी.
पार्टी से टिकट न मिलने पर जिन लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे नेताओं पर सपा उन्हें वापस पार्टी ज्वाइन कराएगी. इसी क्रम में सिर्फ लखनऊ की बात कर लें तो 18 से ज्यादा बागी पदाधिकारियों ने पार्षद की जंग जीती है. पार्टी के सिंबल से लखनऊ में 28 पार्षद हैं. ऐसे में बागी पार्षद औऱ जीते हुए पार्षदों के एक साथ आने से पार्टी की ताकत बढ़ जाएगी.
सपा चाह रही है कि जीते हुए नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष औऱ पार्षद को माफी देकर पार्टी को मजबूत किया जाए. हालांकि इन बागियों पर आखिरी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को करना है, लेकिन पार्टी ने अभी से ही जीते हुए लोगों को पुचकारना शुरु कर दिया है.
दरअसल सपा का अपनों की घर वापसी के पीछे यह भी रणनीति है कि कहीं ये जीते नेता बीजेपी ज्वाइन ना कर लें.
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बहुत से ऐसे पार्टी के नेता हैं जो नगर पालिका, नगर पंचायत और पार्षदी के चुनाव में निर्दलीय जीते हैं. वे पार्टी के सदस्य हैं. ऐसे लोगों को पार्टी में वापस लेने का फैसला विचाराधीन है. इस पर आखिरी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे, लेकिन कईयों ने घर वापसी के लिए संपर्क भी किया है.
Next Story




