Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के आगरा एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को क्लीन चिट

अखिलेश के आगरा एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को क्लीन चिट
X
अखिलेश सरकार द्वारा बनाई गई लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को गुणवत्ता जांच कमेटी ने क्लीन चिट दे दी है. कमेटी को यूपीडा की तरफ से बनाए गए एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं मिली है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जमीन अधिग्रहण में धांधली का आरोप लगाया था. योगी सरकार बनते ही एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई.
दो महीने की जांच के बाद रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनोमिक सर्वे (राइट्स) ने कहा है कि सबकुछ मानक के अनुरूप है. हालांकिसीसीटीवी कैमरे समेत कई काम को अधूरा पाया गया.
राइट्स के तकनीकी विशेषज्ञों ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी की मौजूदगी में गुणवत्ता की जांच की. एक्सप्रेसवे को कई जगहों से खोदकर निर्माण सामग्री के नमूने की जांच कराई गई. करीब दो महीने चली जांच के बाद राइट्स ने गुणवत्ता को निर्धारित मानक के अनुरूप बताते हुए क्लीन चिट दे दी.
Next Story
Share it