Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा में घमासान, प्रत्याशी की उठापटक के चलते नहीं पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

सपा में घमासान, प्रत्याशी की उठापटक के चलते नहीं पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
X
कानपुरः सिकंदरा विधानसभा के उप चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर सपा फिर उलझ गई है। पार्टी हाईकमान ने सोमवार को सीमा सचान को दोबारा प्रत्याशी बना दिया है। उन्हें पार्टी का सिंबल भी दिया है। इसके बाद सीमा सचान ने नामांकन भी करा दिया। इसके बावजूद पूर्व घोषित प्रत्याशी पवन कटियार ने अपने नामांकन का दूसरा सेट भी सोमवार को दाखिल कर दिया। क्षेत्र में जनसभा कर लोगों से अपने लिए वोट भी मांगे। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सीमा सचान के नाम पर मुहर लगा दी। बताया कि प्रत्याशी बदल दिया गया है।
पूर्व सांसद राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान 2017 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से प्रत्याशी थीं। अब यह सीट भाजपा से विधायक मथुरा पाल के निधन से खाली हुई है। जब उप चुनाव की घोषणा हुई तो पवन कटियार को प्रत्याशी बना दिया गया। पवन मुलायम सिंह के करीबी बताए गए थे। बताया गया था कि मुलायम सिंह के खास औरैया के कमलेश पाठक उनको टिकट दिला कर लाए हैं।
इसको मुलायम और अखिलेश की करीबी बढ़ने का नतीजा माना गया था लेकिन पवन ने अपने नामांकन का पहला सेट दाखिल किया तो पार्टी हाईकमान ने फिर से सीमा सचान को तैयारी करने को कह दिया। नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सीमा ने नामांकन भी करा दिया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी पवन कटियार के समर्थन में सिकंदरा आना था, लेकिन वे नहीं आए। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों को लेकर मची उठा पटक के चलते उन्होंने कार्यक्रम निरस्त कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वह जल्दी ही सीमा सचान के समर्थन में जनसभा भी करेंगे और जुलूस भी निकालेंगे।

Next Story
Share it