Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपाइयों के दो गुटों में टकराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

सपाइयों के दो गुटों में टकराव, पुलिस ने भांजी लाठियां
X
कानपुर देहात : सिकंदरा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से पहले सीमा सचान ने पर्चा खरीदा। बाद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पवन कटियार का टिकट अधिकृत कर दिया। इसके बाद पवन ने शनिवार को एक सेट नामांकन दाखिल किया। सोमवार को सपा ने पवन का टिकट निरस्त कर सीमा को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बना दिया। इसके बाद तो सपा दो खेमों में बंटी नजर आई। सपाइयों में शाम को आपसी भिड़ंत और मारपीट होने लगी तो पूर्व सांसद राकेश सचान के रिश्तेदार ने एक व्यक्ति पर रिवाल्वर तान दी। इस पर पुलिस ने उन्हे रिवाल्वर सहित हिरासत में लेते हुए बवाल कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है।
दोपहर लगभग एक बजे सपा की सीमा सचान समर्थकों के साथ नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंची तो सपाइयों के बीच विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई। पवन समर्थक गुट सपा कार्यालय में डटा रहा तो सीमा समर्थक सीधा कलेक्ट्रेट आ गए। सीमा ने आरओ कक्ष में पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया उस समय तक चुनाव निशान आवंटन पत्र नहीं आ सका था। इसके कुछ देर बाद ही पवन कटियार झींझक के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार यादव व अन्य लोगों के साथ नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने पहुंच गए। इसी दौरान सपा कार्यालय में सीमा सचान और राकेश सचान के विरोध में नारेबाजी भी हुई। नामांकन समाप्त होने के बाद सपा कार्यालय पर पवन समर्थक ने राकेश सचान के रिश्तेदार रतनलाल नगर निवासी विपिन कटियार को पीट दिया।
इस पर विपिन ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लोड कर विरोधी पर तान दिया। मारपीट की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ सदर, एएसपी एके श्रीवास्तव आदि मौके पर पहुंच गए और मामला संभाला। मामले में पुलिस ने राजपुर निवासी मनोज यादव, अमित कुमार, ख्वाजाफूल निवासी ओमनारायण, सिकंदरा निवासी अरविन्द कुमार, अमन कुमार, सिविल लाइन इलाहाबाद के वसीम अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले से जिलाध्यक्ष समरथ पाल ने पूरी अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वे सपा कार्यालय में हैं। उन्हें टिकट बदलने की कोई जानकारी नहीं है व सीमा सचान या राकेश सचान कोई भी पार्टी कार्यालय नहीं आए हैं। एएसपी एके श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच मारपीट के बाद एक रिवाल्वर जब्त किया गया है। विवाद करने वालों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है।
Next Story
Share it