सपा की मांग- सभी नगर निगमों के चुनाव फिर से कराये जाएं
BY Anonymous4 Dec 2017 9:07 AM GMT

X
Anonymous4 Dec 2017 9:07 AM GMT
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद हाशिए पर चली गई पार्टियां नई सियासी कवायद में जुट गई लगती हैं. इसी क्रम में ईवीएम मुद्दे पर बसपा के समर्थन में समाजवादी पार्टी खड़ी नजर आ रही है.
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने मेयर चुनाव में दो नगर निगमों में ईवीएम से ही जीत के बाद भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग बैलेट से चुनाव करा ले तो बीजेपी की हार सुनिश्चित है.
इस बयान पर बीजेपी ने उलटे सवाल दागा और मायावाती को चुनौती दी कि अगर ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो वह दो नगर निगमों में ईवीएम से जीते अपने मेयर का इस्तीफा करा दें.
इस सवाल जवाब के दौर में अब समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी बहुजन समाज पार्टी को इस्तीफे की धमकी क्यों दे रही है? पहले बीजेपी मेयर इस्तीफा दे फिर किसी औऱ पार्टी के मेयर के इस्तीफे की बात करें.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मांग कर रही है कि सभी नगर निगमों के चुनाव फिर से कराये जाएं. सपा अपनी मांग को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी. सपा ने साफ किया है कि उनका यकीन ईवीएम मशीनों पर नहीं रह गया है.
राजेन्द्र चौधरी ने गुजरात जाने वाले बीजेपी के मेयर पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अफसरशाही के भरोसे चुनाव जीतने वाले मेयर गुजरात जाकर कैसे वोट मांगेंगे.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यूपी नगर निकाय चुनाव में 16 नगर निगमों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. यही नहीं 9 नगर निगमों में सपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है.
Next Story




