नोटबंदी की लाइन में जन्मे बेबी खजांची का जन्मदिन अखिलेश ने मनाया
BY Anonymous3 Dec 2017 2:52 PM GMT

X
Anonymous3 Dec 2017 2:52 PM GMT
इटावा - नोटबंदी ने देश को तरह तरह के किस्से और चर्चाएं दी। अज्ञात सोनम गुप्ता इसी नोटबंदी की चुहलबाजी में लंबे समय तक सोशल मीडिया क्वीन बनी रहीं। कोई नोटबंदी की लाइन में खड़े खड़े दम तोड़ गया तो किसी को लाइन में अपनी बारी आने तक नोट खत्म होने की सूचना ने इस दुनिया से बाहर कर दिया। कैसेी-कैसी घटनाएं-दुर्घटनाएं सामने आई। उन्हीं में से एक खचांची का जन्म। आइए खजांची का जन्म दिन मनाकर नोटबंदी के कथित दर्द को खुशियों में बदल देते है।
सैफ़ई हवाई पट्टी पर मना जन्म दिन
नोटबंदी के समय बैंक में पैदा हुए बच्चे खजांची का जन्मदिन पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मनाया।सैफ़ई हवाई पट्टी पर जन्म दिन मनाया गया । पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से किसानों व गरीबों का हुआ नुकसान।केंद्र व प्रदेश की सरकार अपने वायदों पर खरी नही उतर रही। सरकार द्वारा चलाये गए नोट भी काले धन में बदल रहे हैं। सूबे में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
Next Story




