Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश बोले- BJP के खिलाफ विरोधी दलों को सहयोग देगी सपा

अखिलेश बोले- BJP के खिलाफ विरोधी दलों को सहयोग देगी सपा
X
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी देश में धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ने वाली तृणमूल कांग्रेस और अन्य पार्टियों का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि सपा 2019 के लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका अदा करेगी।
सपा के आठवें पश्चिम बंगाल राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ाई को मजबूत करने में बलिदान देने को तैयार हैं। हम धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ने वालों को समर्थन देने को तैयार हैं। इसके लिए हम दीदी (ममता बनर्जी)को अपना समर्थन देते हैं।
सपा प्रमुख ने कहा, देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ाई में नेतृत्व कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा झूठ बोलने में माहिर है । वे इस तरह झूठ बोलते हैं लोग उनपर विश्वास करने लगते हैं। नोटबंदी, जीएसटी और डिजिटल भारत और मेक इन इंडिया के नाम पर भाजपा ने लोगों से झूठ बोला।
गौरतलब है कि अखिलेश ने यह बात ममता से मुलाकात से पहले कही। हालांकि, तृणमूल नेता को उन्होंने शिष्टाचार भेंट करार दिया।
Next Story
Share it