बीजेपी नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर लोगों को गुमराह कर रही
BY Anonymous2 Dec 2017 10:25 AM GMT

X
Anonymous2 Dec 2017 10:25 AM GMT
राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर लोगों को गुमराह कर रही है और गलत जीत का जश्न मन रही है. चौधरी ने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को गुमराह कर रही है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है. इस संबंध में पार्टी ने चुनाव आयोग और राज्यपाल को लिखित शिकायत की है.
उन्होंने कहा, " मतदाता सूची से लोगों के नाम गायब थे. चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल बंद होना चाहिए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया है और लिखित में शिकायत की है."
चौधरी ने कहा कि जिस बड़ी जीत का बीजेपी दावा कर रही है वह गलत है. बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. बीजेपी ने केवल 16 नगर निगमों में से 14 सीट पर जीत हासिल की है. लेकिन नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायत में उसे करारी हार मिली है. यहां बीजेपी को 450 सीटों पर हां का मुंह देखना पड़ा है.
बता दें 16 नगर निगमों में पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. जबकि मुसलामानों का रुझान भी बसपा की तरफ दिखा. जिसकी वजह से बसपा दो सीट जितने में कामयाब रही.
गौरतलब है कि बीजेपी ने 16 में से 14 नगर निगमों पर कब्ज़ा जमाया है. जबकि पार्टी के 596 सभासद जीतने में कामयाब रहे. वहीं नगर पालिका परिषद में 70 चेयरमैन बीजेपी के हैं तो 922 पार्षदों ने भी जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत में 100 अध्यक्ष तो 664 सदस्य चुने गए हैं.
अगर बात समाजवादी पार्टी की करें तो नगर निगम में एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही. महज 202 सभासद ही जीत सके. नगर पालिका परिषद में भी पार्टी दूसरे नंबर रही. 45 चेयरमैन और 477 पार्षद जीते. नगर पंचायत में 83 अध्यक्ष और 453 सदस्य निर्वाचित हुए.
Next Story




