बीकापुर में स्थानीय समाजवादियो की मेहनत लाई रंग, भाजपा हुई नेस्ताबूत, पूर्व सपा विधायक के गुर्गे असफल

फैजाबाद । नगर पंचायत बीकापुर में पार्टी प्रत्यासी जुग्गीलाल यादव की जीत का कारण जहॉ इनके मधुर व्यवहार व बेदाग क्षवि को जाता है । वही दूसरी ओर इसका श्रेय पूर्व मन्त्री आनन्दसेन यादव सहित पारसनाथ यादव पूर्व राष्ट्रीय सचिव सयुस, जयप्रकाश यादव जेपी पूर्व सांसद प्रतिनिधि, संजय यादव पूर्व जिपंस, अशोक यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, बृजेश यादव मामा, श्रीमती रोली यादव सदस्य एससीएसटी आयोग, अरूण यादव ब्लाक अध्यक्ष सयुस, लवकुश यादव, सन्तोष यादव को भी जाता। उक्त स्थानीय नेताओ ने रात दिन एक करके जुग्गीलाल यादव को जिताने का काम किया और सपा ने बीकापुर नगर पंचायत पर पहली बार काबिज हुई। भाजपा की नीतियॉ मतदाताओ में जनविरोधी साबित हुई। जिससे शायद यहॉ भाजपा को यहॉ नेस्ताबूत होना पड़ा। इसी नगर पंचायत में सपा के एक पूर्व विधायक के गुर्गो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी अन्ततः भाजपा प्रत्यासी को जिता न सके।




