सरकार का हाईवोल्टेज झटका : किसानों पर सितम, उद्योग धंधों पर करम
BY Anonymous30 Nov 2017 6:50 AM GMT

X
Anonymous30 Nov 2017 6:50 AM GMT
लखनऊ : किसानों को बिजली का हाईवोल्टेज झटका गांव में बिजली की कीमतें कई गुना बढ़ी किसानों को प्रति बीएचपी 150 रुपए देना होगा पहले प्रति बीएचपी 100 रुपए रेट था किसानों को मिलने वाली बिजली के रेट बढ़े ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में मीटर लगेगा 500 यूनिट से ज्यादा पर शहर बराबर बिल गांव में 5.20 रुपए प्रति यूनिट रेट लागू 31 मार्च के बाद 400 रुपए का फिक्सचार्ज 31 मार्च के पहले 300 रुपए फिक्सचार्ज उद्योग धंधों को बड़ी राहत, नहीं बढ़ा रेट किसानों पर सितम, उद्योग धंधों पर करम शहर में कॉमर्शियल बिजली का रेट 8.30
Next Story




