Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पद्मावती के गाने पर मुलायम की छोटी बहू का 'घूमर' वायरल, मिलने लगी धमकी
पद्मावती के गाने पर मुलायम की छोटी बहू का 'घूमर' वायरल, मिलने लगी धमकी
BY Anonymous29 Nov 2017 11:33 AM GMT

X
Anonymous29 Nov 2017 11:33 AM GMT
फिल्म पद्मावती को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपर्णा यादव पद्मावती के विवादित घाने घूमर पर डांस करती नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस वीडियो की वजह से अपर्णा भी विवादों में आ गई हैं. उनके इस गाने पर डांस करने के बाद विडियो वायरल होने की वजह से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है.
करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कल्वी ने अपर्णा द्वारा किए गए डांस को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि हम एक मकसद की लड़ाई लड़ रहे हैं. अपर्णा ने खुद राजपूत होने के बाद भी ऐसे गानों पर डांस करके राजपूतों की भावनाओं का ख्याल नहीं किया. अगर उन्हें घूमर पर डांस ही करना था तो हम असली घूमर गाने और अन्य राजस्थानी लोक नृत्यों के वीडियो भेज सकते हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ में हुए अपर्णा के भाई अमन बिष्ट के सगाई कार्यक्रम का है. कथित वीडियो में अपर्णा फिल्म में दिखाई गई रानी पद्मावती के लुक में स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक टीवी चैनल पर राजपूत संगठन से जुड़े लोगों ने इस वीडियो को शर्मनाक बताया और संवेदनहीनता की पराकास्था बताया.
यूट्यूब समेत व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने तो अपर्णा के डांस पर विरोध तक जताया है. बता दें कि फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद की शुरुआत घूमर गाने से ही हुई थी. करणी सेना और राजस्थान के राज घरानों का आरोप है कि फिल्म इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जिससे हमारी भावनाओं को चोट पहुंची है. राजपूत संगठनों ने इस गाने को पूरे समाज का अपमान बताया था.
Next Story




