Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

निकाय चुनाव LIVE: बाराबंकी पुलिस ने मतदाताओं पर बरसाई लाठियां, तोड़ी कुर्सियां

निकाय चुनाव LIVE: बाराबंकी पुलिस ने मतदाताओं पर बरसाई लाठियां, तोड़ी कुर्सियां
X

बाराबंकी-बरसाई लाठियां,पुलिस ने मतदाताओं पर बरसाई लाठियां,तोड़ी कुर्सियां,कुर्सियां लगाए एजेंटों को बिना चेतावनी दौड़ाकर पीटा,जनता ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी,शरह कोतवाली के पीर वटावन के वार्ड 26 का मामला

बाराबंकी शरह कोतवाली के पीर वटावन के वार्ड 26 में पुलिस ने मतदाताओं पर जमकर लाठियां बरसाई और एजेंटों की कुर्सियां तोड़ डाली. जिसके बाद जनता ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

दूसरी तरफ सहारनपुर के नानौता नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी वोट डालते तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं जौनपुर के दो वार्डों में करीब 500 लोगों के नाम गायब होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. मतदाता सूची में नाम न होने के बाद सरस्वती कॉलेज के बूथ 151 पर लोगों ने प्रदर्शन किया.

इतना ही नहीं वार्ड-28 जोगियापुर और 24 नख्खास के बूथ में लोग जबरन घुस गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर बाहर किया.

दूसरी तरफ तमाम जिलों से भी मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. लखीमपुर खीरी में जहां मृतकों के नाम वोटिंग लिस्ट में हैं तो वहीं कई घरों के नाम काटे गए हैं. इतना ही नहीं कई गह्रों के म अत्दान केंद्र भी बदल दिए गए हैं.

जौनपुर में सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे पारसनाथ यादव समेत उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. जिसकी वजह से वे वोट नहीं डाल सके.

बागपत के बडौत कोटली क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने चुनाव सामग्री फेंकी. रालोद प्रत्याशी अश्वनी तोमर के पोस्टर को कुछ बाइक सवार फेंक कर फरार हो गए.

Next Story
Share it