Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा प्रत्याशी व भाजपा सांसद समर्थकों में जबरदस्त भिड़ंत, पुलिस चौकी पर बवाल
सपा प्रत्याशी व भाजपा सांसद समर्थकों में जबरदस्त भिड़ंत, पुलिस चौकी पर बवाल
BY Anonymous29 Nov 2017 3:08 AM GMT

X
Anonymous29 Nov 2017 3:08 AM GMT
लखनऊ के काकोरी में मंगलवार शाम सपा की पार्षद प्रत्याशी कल्पना शुक्ला के व भाजपा सांसद कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल के समर्थक आपस में भिड़ गए। सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद-विधायक के परिवारीजनों पर गनर की मदद से चौकी में पीटने का आरोप लगाते हुए रात को हंगामा शुरू कर दिया। एएसपी ग्रामीण दो सीओ व तीन थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्रत्याशी के देवर की तहरीर पर केस दर्ज करके उसे व समर्थक को डॉक्टरी मुआयने के लिए भेजा। सांसद के भाई ने भी हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
सीओ मलिहाबाद प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कन्हैया माधोपुर वार्ड से सपा प्रत्याशी कल्पना शुक्ला के देवर विनीत शुक्ला उर्फ बीनू ने भाजपा सांसद कौशल किशोर व उनकी पत्नी विधायक जयदेवी पर चुनाव के दौरान धमकाने और मंगलवार को समर्थक रजत गुप्ता पर हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। विनीत ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने पर वह चंद्रिका देवी मंदिर गया था।
इस दौरान सांसद कौशल किशोर के भाई नंदकिशोर रावत व अनिल रावत ने रजत गुप्ता की पिटाई करके 870 रुपये लूट लिए। इसकी जानकारी पर विनीत ने एसओ काकोरी को कॉल की। उन्होंने दुबग्गा चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। वह रजत को साथ लेकर चौकी पहुंचा।
वहां कौशल किशोर के बेटे जैवी रावत, जैकी रावत, आशू रावत, भाई नंदकिशोर, समर्थक राजेश, अजय रावत, विजय लोधी 20 अज्ञात साथियों व दो गनर के साथ आ धमके। गनर ने बीनू के सीने से नाल सटाकर धमकाया और समर्थकों ने पुलिस चौकी में ही बीनू की पिटाई कर दी। पुलिस चौकी में सपा प्रत्याशी के देवर की पिटाई की खबर फैलते ही उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। चौकी का घेराव करके प्रदर्शन करने लगे।
एएसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार, सीओ बीकेटी संतोष कुमार सिंह, ठाकुरगंज व पारा थाने का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। केस दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया और विनीत व रजत गुप्ता को डॉक्टरी मुआयने के लिए भेजा गया।
सांसद के भाई ने दी तहरीर
चौकी पर बवाल का पता चलते ही सांसद कौशल किशोर के भाई नंदकिशोर ने विनीत गुप्ता व रजत गुप्ता ने अन्य समर्थकों के साथ उनके गेस्ट हाउस के सामने नारेबाजी की। विरोध पर धावा बोल दिया। नंदकिशोर ने हमले व लूटपाट का आरोप लगाया। सीओ ने बताया कि एसओ को दूसरे पक्ष का भी केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
इलाके में फोर्स तैनात
मामले पर एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि काकोरी में सपा-भाजपा समर्थकों में भिड़ंत का पता चलने पर एएसपी ग्रामीण को फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया। केस दर्ज करके घायलों का डॉक्टरी मुआयना कराकर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इलाके में पुलिस व पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है और दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।
गेस्टहाउस पर धावा बोला
सांसद कौशल किशोर का कहना है कि सपा प्रत्याशी के देवर बीनू शुक्ला और उसके समर्थकों ने नंदकिशोर के गेस्टहाउस के सामने नारेबाजी की। विरोध पर हमला किया। नंदकिशोर चौकी में रिपोर्ट लिखाने गया तो बीनू कपड़े फाड़कर समर्थकों के साथ वहां आ धमका। नंदकिशोर किसी तरह चौकी से भागे। परिवारीजनों द्वारा गनर की मदद से हमले का आरोप फर्जी है।
Next Story




